logo

नेहरू युवा क्लब खातीगाँव के तत्वावधान में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन, कमस्यारघाटी बनी चैम्पियन

खबर शेयर करें -

खातीगाँव खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण के साथ ही हुआ समापन नेहरू युवा क्लब खातीगाँव के द्वारा वर्ष 1984 से लगातार किया जाता रहा है। कमस्यारघाटी ने बागेश्वर को 3 – 0 से हराकर बनी चैम्पियन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला भैरूचौबट्टा क्षेत्र ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कांडा कमस्यारघाटी हमेशा से ही वालीबाल का हब रहा हैं। यहाँ की प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय फलक पर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। विशिष्ट अतिथि भूपेश भंडारी राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ पिथौरागढ जिलाध्यक्ष व दीपक रावत राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कांडा ब्लाक अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।बेहद ही रोमांचक मैच रहा। रैफरी की भूमिका में मनोज राठौर, सुनील रावत,स्कोरर मानस डिगारी, मैच का आंखो देखा हाल राजेन्द्र राठौर ने सुनाया। संयोजक कमल रावत ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद अदा किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमन रावत, पंचम सिंह डिगारी, गोविंद सिंह मेहरा, महेश उप्रेती,प्रकाश रावत, गोविंद डिगारी,राजेन्द्र राठौर, बसंत रावत, हरीश डसीला, नीरज रौतेला, राजेन्द्र खाती,भरत रावत, मदनमोहन रावत, गोकुल नगर कोटी,

Share on whatsapp