logo

G 20 सम्मेलन में बोले सीएम दुनिया भर के लोग देखेंगे देवभूमि की संस्कृति।

खबर शेयर करें -

G20 सम्मेलन में देश-विदेश के डेलीगेट्स देवभूमि की संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। रामनगर के विश्व प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर पहुंचे सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि G20 से जुड़ा कार्यक्रम रामनगर में हो रहा है।

सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप में भारत G20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है जो देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा इसको लेकर अनेक कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी वर्किंग कमेटी की तीन बैठकें आयोजित हो रही है। प्रदेशवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि पहली बैठक उत्तराखंड के पर्यटन नगरी रामनगर में हो रही है।

सीएम धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा इस बैठक से पूरी दुनिया के लोग देवभूमि उत्तराखंड और पर्यटन नगरी रामनगर को जान पाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा पूरे विश्व से आने वाले लोग जहां एक ओर उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे। वहीं हमारे प्रदेश का नाम भी विश्व पटल पर रोशन होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होगा। बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद है। कोई भी श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार से बिना माथा टेका नहीं लौटेगा। इस बार सरकार ने उचित व्यवस्था की है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। सरकार ने स्थानीय लोगों के पंजीकरण की बाध्यता खत्म कर दी है। इसके अलावा जिन लोगों की भी होटल या गेस्ट हाउस में बुकिंग होगी, उनका भी तत्काल वहीं पर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए इसलिए छोड़ दिए गए हैं कि स्थानीय लोग अपने देव स्थलों की पूजा अर्चना कर सकें और देवभूमि में जो भी दर्शन करने के लिए आएगा उसका स्वागत है।

Leave a Comment

Share on whatsapp