logo

सीएम धामी चंपावत से लड़ेंगे चुनाव,विधायक ने कार्यकर्ताओ से भरवाई हामी

खबर शेयर करें -

सीएम पुष्कर धामी के चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने की खबर सामने आ रही है। चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपने बनबसा स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संकेत दिए कि तैयार हो जाए, सीएम पुष्कर धामी जल्द चंपावत विधानसभा चुनाव लड़ने आ सकते हैं। एक कार्यक्रम के दौरान विधायक गहतोड़ी ने भाजपा कार्यकताओं से हाथ खड़ा कर हामी भी भरवाई। साथ ही पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने को लेकर कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में को तैयार रहने को कहा। इस दौरान बीजेपी कार्यकताओ ने अपना समर्थन दिया है। विधायक कैलाश गहतोड़ी ही पहले ऐसे बीजेपी विधायक थे। जिन्होंने चुनाव जीतते ही अपनी सीट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ने का ऐलान किया था। गहतोड़ी ने अपने कार्यकर्ताओं को संकेत दिए कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का चंपावत विधानसभा से लड़ना लगभग तय हो चुका है। मुख्यमंत्री के चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने की संकेत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जी-जान से उन्हें उपचुनाव जीतवाने की हामी भरी। वही उन्होंने जल्द विधायकी से इस्तीफा दिए जाने के भी संकेत दिए। सीएम धामी के चंपावत से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच बनबसा भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिए सीएम के लिए वेलकम पोस्ट डालने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वही सीएम पुष्कर धामी ने कहा से चुनाव लड़ेंगे इस बात की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.ल।

Leave a Comment

Share on whatsapp