logo

जोशीमठ में भूं धसाव पर सीएम धामी ने ली मीटिंग,आपदा प्रभावितों परिवारों को प्रतिमाह मिलेंगे 4 हजार रुपए

खबर शेयर करें -

जोशीमठ में भूं धसाव के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त गढवाल मंडल और जिलाधिकारी से जोशीमठ की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल प्रभाव से सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थाई पुनर्वास केंद्र बनाया जाए। ताकि जोशीमठ शहर के लोगों को वहां पर शिफ्ट कराया जा सके। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ में सेक्टर और जोनल वार योजना बनाई जाए। इसके अलावा तत्काल डेंजर जोन को खाली करवाया जाए, ताकि कोई अनहोनी न हो।

सीएम धामी ने जोशीमठ में अविलंब आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव सिंचाई, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त गढ़वाल मंडल, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, जिलाधिकारी चमोली सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ की एक टीम भी वहां भेजी गई है।

वही बैठक में सीएम धामी को अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में 600 से ज्यादा घरों में दरारे आई है। इसके अलावा अभीतक 38 परिवारों को अस्थाई रूप से सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया गया है। क्षेत्र में कई इलाको में लगातार दरारे बढ़ रही है। ऐसे में जल्द ही बड़ी संख्या में जरुरतमद परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। बेघर हुए परिवारों को चार हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा, ताकि वो किराए पर सुरक्षित स्थानों में रह सके।

Leave a Comment

Share on whatsapp