logo

सीएम धामी ने सुशीला तिवारी पहुंच जाना घायलों का हाल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल में एक दिन पूर्व हुए बस हादसे में घायलों का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन से घायल मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस घटना में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और दो गंभीर घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है जबकि 22 अन्य घायलों का यही उपचार किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में तीनों निकायों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न, जिले में कुल 67.19 प्रतिशत हुआ मतदान
Share on whatsapp