मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी से कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले रानीबाग पुल का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा कार्यक्रम में मौजूद रहे। 7 करोड़ 17 लाख की लागत से बने टू लेन पुल के बन जाने से अब अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत के पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी।
अभी तक सिंगल लेन पुल होने की वजह से रानीबाग में हमेशा जाम लगा करता था। अब टू लेन पुल बन जाने की वजह से कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में सैर सपाटे के लिए जाने वाले सैलानियों को भी जाम की दिक्कत नहीं होगी। पुल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित किया। जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रोड शो के कार्यक्रम में भी भाग लिया। लोक निर्माण विभाग भवाली ने 7.14 करोड़ रुपये की लागत से रानीबाग में पुल का निर्माण किया है।