logo

सीएम धामी ने परिवहन निगम की 130 बसों को दिखाई हरी झंडी

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ISBT, देहरादून में उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 130 नवीनतम BS-06 मॉडल की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आधुनिक तकनीक से युक्त नई बसें यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। इसके साथ ही, ये बसें राज्य की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं, और राज्य के दुर्गम क्षेत्रों के लोग परिवहन नेटवर्क पर निर्भर हैं। इन नई बसों से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई धर्मांतरण से जुड़े मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। राज्य के हर कोने को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ना सरकार का संकल्प है, जिससे राज्य का आर्थिक विकास और पर्यटकों की सुविधा बढ़ेगी। प्रभावी परिवहन तंत्र यात्रियों की सुविधा के लिए न केवल अति-आवश्यक है, बल्कि आर्थिक विकास में भी अपना योगदान देता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जहां पूर्व तक हमारा परिवहन निगम 500 करोड़ रुपए से भी अधिक घाटे में था, अब पिछले तीन वर्षों से निगम मुनाफे में है। परिवहन निगम के कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि निगम को और मजबूत बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  मुनस्यारी को जोड़ने वाली रमाड़ी-तेजम सड़क बदहाल, BRO की लापरवाही पर भड़के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने चालक-परिचालकों की समस्याओं से भी भली-भांति परिचित है। इसके लिए चाहे डीए में बढ़ोतरी हो, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना हो या निगम में भर्तियों के माध्यम से मैन-पावर की समस्या का समाधान करना हो, हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दीपावली के अवसर पर सेवाएं देने वाले चालकों, परिचालकों और तकनीकी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने का भी फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुवानी से बकटा जा रही मैक्स खाई में गिरी, 7 की मौत

इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, श्री प्रमोद नैनवाल, श्रीमती सविता कपूर, मण्डल अध्यक्ष श्री संजीव सिंघल, गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पाण्डेय, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री बंशीधर तिवारी, अपर सचिव परिवहन निगम श्री नरेन्द्र जोशी, श्री अनिल गर्ब्याल एवं परिवहन निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp