logo

खान श्रमिको के बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगा दाखिला।

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने खान क्षेत्रों में मजदूरों के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण किए जाने के आदेश दिए हैं साथ ही कहा है कि श्रम विभाग व खान विभाग मिलकर मजदूरों के बच्चों के लिए किसी केयर टेकर या अध्यापिका की व्यवस्था स्वयं करे। उन्होंने स्कूलों के पास नशीले पदार्थ बेचने व नाबालिग बच्चों को शराब आदि नशीले पदार्थ बेचने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिला कार्यालय में बाल संरक्षण से संबंधित हितधारक विभागों की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मजदूरों के बच्चों को कार्य स्थल या किसी खतरे वाले स्थान पर कतई नहीं रखा जाय तथा उनके हित के लिए पात्र बच्चों को निकटतम आंगनबाडी केंद्र में दाखिला किया जाय। उन्होंने जनपद के खनन क्षेत्र व बढ़े निर्माण स्थल के ठेकेदार से मिलकर उनके माध्यम से मजदूरों के बच्चों के लिए केयर टेकर व अध्यापक की तैनाती खान मालिक के माध्यम से करने को कहा। इसके लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी व खान अधिकारी से अभियान चलाने को कहा। जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे स्कूली बसों की नियमित चेकिंग करने तथा बसों में महिला कंडक्टर होने के साथ ही अन्य मानकों की जांच किए जाने को कहा।

जिला प्रोबेसन अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी ने बताया कि जनपद में मिशन वात्सल्य के तहत लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों को इसका लाभ प्रदान कर दिया गया है। उन्होंने जनपद में बाल श्रम रोकने आदि की जानकारी दी।

बैठक में सीडब्लूसी अध्यक्ष दीवान सिंह दानू, जिला मुख्य परिवीक्षा अधिकारी संतोष जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस टोलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, सीओ एसएस राणा, सीईओ के प्रतिनिधि चक्षुपति अवस्थी, श्रम परिवर्तन अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग के परामर्शदाता जय जोशी समेत सीडब्लूसी व जेजेबी के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp