logo

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया । इस मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद रहे । उन्होंने सबसे पहले आईएसबीटी पहुंचकर यात्रियों से बातचीत की। बसों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही यात्रियों से परिवहन निगम के बारे में फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुजुर्ग महिला यात्री के पास बैठकर चाय भी पी,और यात्री को भी चाय पिलाई ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि साफ सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने निर्देश दिए हैं साथ ही आईएसबीटी से बसों का सही तरीके से संचालन हो उसके भी निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आईएसबीटी के सभी अधिकारी कर्मचारियों को एक समय दिया गया है उस समय सीमा के अंतर्गत पूरी व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से की जानी चाहिए और फिर मुख्यमंत्री एक बार जल्दी ही आईएसबीटी का निरीक्षण करने आएंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी डग्गामारी की व्यवस्था चल रही है उसको भी दुरुस्त किया जाएगा ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में अधिकारी व्यवस्था करते रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp