मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में पीएम नरेंद्र मोदी के रैली स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को रैली से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होने जा रही पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर सीएम धामी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. सीएम ने अधिकारियों को रैली के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल,डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे व एसएसपी पंकज भट्ट मौजूद रहे.
वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से उत्तराखंड के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. पीएम मोदी को भी उत्तराखंड से काफी लगाव है, जिसके चलते पीएम मोदी उत्तराखंड बार-बार आ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की जनता को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे.
अपने हल्द्वानी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी कुमाऊं मंडल में एम्स की सैटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करेंगे.
इसके साथ ही कुमाऊं मंडल को 2 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात भी देंगे. साथ ही भारतमाला सड़क परियोजना, हल्द्वानी रिंग रोड के शिलान्यास के साथ ही जमरानी बांध परियोजना को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी फाटो रेंज में टाइगर सफारी जोन का लोकार्पण भी करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आवास विकास परिषद द्वारा राज्य में अपनी पहली आवासीय परियोजना का शुरुआत करेंगे. जिसके तहत उधम सिंह नगर में आवासीय योजना कार्य शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत कुल 2424 फ्लैट लोगों को दिए जाएंगे.