logo

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लगातार बदलते नियमो से परेशान होकर दिया सामूहिक इस्तीफा।

खबर शेयर करें -

लगातार बदलते नियमो से परेशान सस्ता गल्ला विक्रेता काफी खफा हैं। अल्मोड़ा में जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचकर 80 से अधिक सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दिया है। इस मौके पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध भी जताया। सस्ता गल्ला विक्रेताओं के बड़े पैमाने में इस्तीफा देने के बाद आने वाले दिनों में खाद्यान्न वितरण में संकट पैदा हो सकता है।

सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कहना है कि खाद्यान्न वितरण प्रणाली में केंद्र सरकार ऑनलाइन बायोमेट्रिक समेत नए नए नियम कानूनों को लाद रही है। जबकि न ही उनके मानदेय में वृद्धि की जा रही है। न ही उनको नेट का खर्चा दिया जा रहा है। जिसके खिलाफ वह आज सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर उन पर बेवजह लोड बढ़ा रही है। जिसके खिलाफ आज उन्होंने अपने पद से सामूहिक इस्तीफा सौंपा है। खाद्यान्न अधिकारी एलडी जोशी ने बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं से अपने इस्तीफे को लेकर पुनर्विचार करने की गुजारिश की गई है। खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए। इसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp