logo

सरकार का एक साल रहा बड़ी उपलब्धियों से भरा हुआ : चंदन राम दास

खबर शेयर करें -

सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार और संगठन की ओर से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचा रही है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने एक साल के कार्यकाल को उपलब्धि भरा बताया है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष को उत्तराखंड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष बताया।

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल को धुआंधार धमाकेदार बताया। उन्होंने कहा आने वाला साल भी उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष बनने जा रहा है। उन्होंने परिवहन उद्योग और समाज कल्याण विभाग में इस साल क्या कुछ नया करने जा रहे हैं इसकी जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने धामी सरकार द्वारा हाल ही में लाये गये बजट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा यह बजट राज्य के हर एक वर्ग को ध्यान में रखकर लाया गया है। इसमें कई नई योजनाओं को भी समायोजित किया गया है।

उन्होंने कहा की सरकार ने इस एक साल में उत्तराखंड की मातृशक्ति का सम्मान करते हुए महिलाओं के लिए आरक्षण के अलावा समान नागरिक संहिता को लेकर के भी बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा सरकार हाल ही के बजट सत्र में आंदोलनकारियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की भी एक बड़ी सौगात दी गई है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार प्रदेश में नई पर्यटन नीति, सौर ऊर्जा नीति और उद्योगों के क्षेत्र में कई ऐसी पॉलिसी लेकर आए हैं जो प्रदेश के विकास को रफ्तार देंगी। वही उन्होंने कहा प्रदेश में भी खेल नीति के साथ-साथ कई अन्य बड़े कदम उठाए गए हैं। जिसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूरे मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं देते हैं।

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने अपने मंत्रालयों की परफॉर्मेंस और आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले तमाम बड़े आयोजनों के बारे में भी जानकारी दी। उनके पास इस समय सूक्ष्म लघु उद्योग यानी एमएसएमई है। एमएसएमई इस समय प्रदेश और राज्य में रोजगार सर्जन का एक बड़ा प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार राज्य में बड़े निवेश के दरवाजे खोलेगी। प्रदेश में बड़े निवेशकों के माहौल को बनाने के लिए कस्टमाइज पैकेज पॉलिसी लाई गई है। जिससे प्रदेश में बड़े निवेशक के लिए रास्ता खुलेगा।

इसके अलावा उन्होंने परिवहन विभाग की योजनाओं के बारे में भी बताया। इस बार 100 नई रोडवेज की बसें परिवहन निगम लाने जा रहा है। चार धाम यात्रा को देखते हुए तमाम यात्रा रूट पर फिटनेस सेंटर को ठीक किया जा रहा है। निगम के तहत 200 नए सीएनजी वाहन लाए जा रहे हैं. साथ ही चार धाम यात्रा रूट पर 10 जगहों खास तौर से यात्रियों को रहने के लिए सेंटर बनाए जा रहे हैं. जहां सारी व्यवस्थाएं मौजूद होंगी. इस दौरान चार धाम यात्रा रूट पर उत्तराखंडी भोजन की व्यवस्था के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

चंदन राम दास ने बताया उत्तराखंड राज्य में जल्द आने वाले समय में निवेश को लेकर बड़ा एक कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें नैनीताल, रामनगर में इन्वेस्टर सम्मिट से जुड़े कार्यक्रम होंगे।उन्होंने कहा आगामी जी-20 के कार्यक्रमों में दो बड़े इन्वेस्टर सम्मिट होने जा रहे हैं.

Leave a Comment

Share on whatsapp