logo

चंपावत उपचुनाव का परिणाम आज आएगा सामने,सीएम धामी के लिए महत्त्वपूर्ण है आज का दिन

खबर शेयर करें -

चंपावत उपचुनाव का रिजल्ट आज आएगा। प्रदेश में उपचुनाव का इतिहास हमेसा मुख्यमंत्रियों के पक्ष में ही रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भविष्य तय करने वाले चंपावत उपचुनाव का रिजल्ट आज सामने आ जाएगा। चंपावत उपचुनाव में 31 मई को 64.5 फीसदी मतदान हुआ। इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ था। चंपावत में भारी मात्रा में लोग वोटिंग के लिए आगे आए। सीएम धामी समेत कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी का भविष्य भी ईवीएम में बंद किया जो आज खुलेगा। मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं और 13 राउंड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी. चंपावत उपचुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए 12 टीमें लगाई गई हैं और 13 चरणों में मतगणना पूरी होगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp