एल्कोमीटर से की उनकी जांच पुलिस कार्रवाई से चालकों में हड़कंप
यातायात के निममों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का समूचे जिले में अभियान जारी है। मंगलवार को चले अभियान में 147 चालकों के चालान हुए। इस दौरान एल्कोमीटर से चालकों की जांच भी की गई। कई चालक नशे में वाहन चलाते भी दिखे। उन्हें डीएल निरस्त करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिले में यातायात को लेकर पुलिस गंभीर हो गई है। जिले के विभिन्न हिस्सों में चेकिंग अभियान चला। इस दोरान नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, ओवर स्पीड, मोबाइल प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों की जांच की गई। इसके अलावा बगैर हेलमेट, बिना कागजात, बिना डीएल व दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती की गई। कोविड नियमों का उल्लंघन करने समेत विभिन्न धाराओं में कुल 147 चालान किए गए। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।