logo

पिथौरागढ़ में अधिवक्ता से अभद्रता मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में पेश किए गए cctv फुटेज

खबर शेयर करें -

नैनीताल हाईकोर्ट में अधिवक्ता प्रभात बोरा के साथ कोतवाली पिथौरागढ़ के कोतवाल रमेश तंवर की ओर से अभद्रता मामले में दायर याचिका में सुनवाई हुई। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने सरकार से मामले में और दस्तावेज पेश करने को कहा है।अधिवक्ता प्रभात बोरा किसी केस के सिलसिले में कोतवाली पिथौरागढ़ गए हुए थे। इस बीच गाड़ी की पार्किंग को लेकर उनके व कोतवाल के बीच कहा सुनी हो गई। आरोप है कि अधिवक्ता की ओर से जब कोतवाल से ढंग से बात करने को कहा गया तो उन्होंने उनको गाली गलौज व थाने से धक्के मारकर बाहर कर दिया। जब उनकी ओर से इसकी शिकायत एसपी सुखबीर सिंह से की गई तो उनकी शिकायत पर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया। लेकिन उनका कहना है कि कोतवाल का इस तरह से पेश आना अवमानवीयता है। उनके खिलाफ इस अव्यवहारिक आचरण करने के लिए विभागीय कार्रवाई की जाए। साथ ही उनको और उनके परिवार को सुरक्षा भी दिलाई जाए। आज सरकार की तरफ से पूर्व के आदेश पर सीसीटीवी फुटेज पेश किए। मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp