सीबीएससी की ओर से आज 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कुल 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स इसमें उत्तीर्ण हुए हैं। जानकारी के अनुसार 10वीं में त्रिवेन्द्रम जिला सबसे आगे रहा है। सीबीएसई 10वीं के परिणाम 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है।
छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम उमंग ऐप और डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं. बता दें कि इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2184117 छात्रों ने पंजाकरण कराया था. इनमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में 2016779 छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल 10वीं बोर्ड के टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी. इसके लिए संबंधित सभी स्कूल प्रशासन को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं. हाल की घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.




