सात लोगों के खिलाफ एससीएसटी में मुकदमा दर्ज,एक नामजद व छह अन्य लोग शामिल
कोतवाली पुलिस क्षेत्र के क्षेत्र के अंतर्गत मेहनरबूंगा स्थित आंबेडकर भवन परिसर में शराब पीने से मना करने पर कुछ युवओं ने वहां के ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं जातिवाचक शब्दों का प्रयोग भी प्रयोग किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एससीएसटी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेहनरबूंगा निवासी नरेंद्र कुमार आर्य ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि चार सितंबर की शाम को छह बजे मेहनरबूंगा के अंबेडकर भवन परिसर में गणेश सिंह मनकोटी पुत्र कुंदन सिंह मनकोटी निवासी असों, मल्लाकोट और पांच-छह अन्य युवक शराब और मादक पदार्थों का सेवन कर रहे थे। रोकने पर उन्होंन मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आरोपियों ने फोन भी छीन लिया। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गणेश मनकोटी और अन्य छह युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 352, 351(2) और एससी-एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।