logo

बीजेपी विधायक महेश जीना सहित 4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जान से मारने की धमकी देने का आरोप

खबर शेयर करें -

भाजपा विधायक महेश जीना और नगर निगम आयुक्त विवाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अब सल्ट विधायक महेश जीना सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा यशपाल सिंह, सचिव नगर निगम वाहन चालक संघ की तहरीर पर किया गया है।

सल्ट विधायक महेश जीना के खिलाफ 147, 186, 504 और 506 के तहत नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर के अनुसार पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है कि विधायक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर नगर निगम में आकर वरिष्ठ लिपिक पवन थापा और अंकुश सोनी के साथ गाली गलौच की। इस दौरान उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उसके बाद नगर आयुक्त के कमरे में पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने नगर आयुक्त को गंदी गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp