logo

दूल्हे को घोड़े से उतारने के मामले में पांच महिलाओ समेत 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा के सल्ट में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने के मामले में राजस्व पुलिस ने 5 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। दूल्हे के पिता दर्शन लाल की ओर से राजस्व पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी। नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि दूल्हे के पिता दर्शन लाल की तहरीर पर राजस्व पुलिस टुकरा ने तारा देवी, जिबुली देवी, रुपा देवी, भगा देवी, मना देवी और कुबेर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये सभी आरोपी थला मनराल, सल्ट के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सल्ट तहसील के प्रभारी नायब तहसीलदार दीवान गिरि गोस्वामी आज टीम के साथ पीड़ित के गांव पहुंचे। जहां उन्होंने दूल्हे, उनके परिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp