भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के समीप एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह हल्द्वानी से लीती कपकोट बागेश्वर जा रही कार संख्या यूके 18 जे- 5712 निगलाट के पास गहरी खाई में जा गिरी। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने बताया कि वाहन में चालक समेत कुल तीन यात्री थे जैसे ही कार खाई में गिरी ग्रामीण दौड़े और वहां से गुजर रहे सेना के दौरान भी मदद में जुट गए थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई , तीनों घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को भवाली अस्पताल ले जाया गया।जहां चालक हयात सिंह (54) पुत्र कुंवर सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि खीम सिंह व कुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का उपचार किया जा रहा है।