logo

पौड़ी में खाई मे गिरी कार,4 की मौत

खबर शेयर करें -

पौड़ी जिले के पैठाणी-कर्णप्रयाग मोटरमार्ग पर चुठाणी के समीप एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में करीब 14 लोग सवार थे. जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पैठाणी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान अन्य तीन लोगों ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देकर पौड़ी के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है ये सभी लोग पैठाणी क्षेत्र में होली खेलकर वापस अपने गांव चमोली के बिसौणा जा रहे थे. पौड़ी जिले की सीमा पर चुठाणी के पास कल शाम को होली खेलकर अपने घर को जा रहे होल्यारों का मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरा. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया गया. घायलों को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से पाबौ स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.पैठाणी थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर अमित नेगी 16 साल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम बिसौणा पट्टी चांदपुर जिला चमोली ने दम तोड़ दिया जबकि इसी गांव के रोहित सिंह 19 साल पुत्र शेर सिंह, बलंवत सिंह 21 साल पुत्र कल्याण सिंह और संतोष 22 साल पुत्र आनंद सिंह को पाबौ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.इस हादसे में बिसौणा गांव के भूपेंद्र सिंह, मोहित, शिशुपाल, नरेंद्र सिंह, भागवत सिंह, पवन सिंह, दीपक, विक्रम सिंह, लक्ष्मण नेगी, महेंद्र सिंह घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पौड़ी जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती करवाया गया है. वहीं, होली से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिस कारण यह हादसा हुआ है

Leave a Comment

Share on whatsapp