logo

ऋषिकेश में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की टीम चारधाम यात्रा मार्गों से लेकर अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटा रही है। नगर निगम की टीम ने डिग्री कॉलेज के पास से अतिक्रमण को हटाया। इसके साथ ही रेलवे रोड सहित कई अन्य स्थानों पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया।नगर निगम की टीम ने कब्जा धारियों के सामानों को भी जब्त किया। नगर निगम के टीएस निशाद अंसारी ने बताया कि नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम के द्वारा चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम की टीम और अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

Leave a Comment

Share on whatsapp