उत्तराखंड क्रिकेट ऐसोसिएशन के दिशा-निर्देश पर खेले जा रहे तृतीय डिस्ट्रिक लीग मैच शुक्रवार को भी खेले गए। सीएबी रेड सीनियर और ग्रीन के मध्य हुए रोचक मुकाबले में रेड की टीम ने 75 रनों से मैच जीत लिया।
डिग्री कालेज खेल मैदान पर स्व. कमला परिहार की स्मृति में लीग मैच खेले जा रहे हैं। सीएबी रेड ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 35 ओवरों में आठ विकेट खोकर 272 रन बनाए। टीम के देवेंद्र भाकुनी 74, ऋतिक लोबियाल ने 71 रनों की शानदार पारी खेली। ग्रीन के बालर रोहित रावत ने तीन विकेट झटके। जवाब में उतरी ग्रीन की टीम 35 ओवरों के खेल में सभी विकेट खोकर 199 रन पर सिमट गई। टीम के दुष्यंत कुमार ने 35, दीपक कांडपाल ने 25 रन बनाए। रेड के शास्वत ठाकुर ने तीन और शंकर बाफिला ने 2 विकेट झटके। कैब रेड सीनियर ने 75 रनों से लीग जीत लिया। निर्णायक दीपक कुमार, रिंकू कनोली, स्कोरर महेश दानू, विजय कुमार थे। क्रिकेट ऐसोसिएशन आफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल ने बताया कि लीग का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। इस दौरान सचिव रमेश दानू, कमल बिष्ट, रमेश लोहनी, विजय कठायत आदि मौजूद थे।