बागेश्वर। कपकोट में बस अड्डे का होगा निर्माण। (4 करोड़ 41 लाख 76 हजार) की लागत से बनने वाले बस स्टेशन के बाद दर्जनो गांवों के लाखो की आबादी को मिलेगा लाभ।
कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा आप सभी के आशाओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप विधानसभा कपकोट में बस स्टेशन के निर्मा कार्यों हेतु शासन से ₹ 441.76 लाख (4 करोड़ 41 लाख 76 हजार) की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ प्रथम किस्त के रूप में ₹ 177 लाख (1 करोड़ 77 (लाख) की अवमुक्त कर दी गयी है।
प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं संरक्षण में एवं समस्त देवतुल्य जनता के सहयोग एवं आशीर्वाद से मेरे द्वारा विधानसभा क्षेत्र कपकोट में हर परिवार को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर “सशक्त कपकोट, समृद्ध कपकोट” के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर हम अधिक तेजी से आगे बढ़ रहे है। आप और हम सभी मिलकर दोगुनी गति से कार्य कर एक “आदर्श एवं विकसित कपकोट” की परिकल्पना को अतिशीघ्र साकार करेंगे।
