logo

यात्रियों से भरी बस हवा में लटकी, पुलिस की सक्रियता से बाल बाल बचे यात्री, (देखे वीडियो)

खबर शेयर करें -

सड़क पर 28 यात्रियों सहित अनियंत्रित हुई बस हवा में लटकी। यात्रियों के वाहन को थाना गोविंन्द घाट पुलिस की सक्रियता से सुरक्षित बाहर निकालकर दिया गया।

आज 112 द्वारा सूचना मिली की जेपी चट्टान से थोडी दूर यात्रियों की बस रोड़ से डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई है तथा उक्त बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर राजस्थान बस संख्या RJ 06PA 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान यात्रियों जो बस के अन्दर फंसे कुल 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया तथा सभी यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस सह्रदय धन्यवाद किया।

Leave a Comment

Share on whatsapp