logo

कपकोट से हल्द्वानी जा रही बुलेरो की खैरना के पास टूरिस्ट वैन से हुई भिड़ंत, 7 घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी मार्ग पर खैरना के पास कपकोट से आ रही बुलेरो की आमने-सामने की हुई भिड़ंत, बुलेरों टैक्सी पलटी, उसमें सवार 7 यात्री घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची खैरना पुलिस चौकी के एसएचओ दिलीप कुमार ने मोर्चा संभाला और तुरंत घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकाला और एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी।

अस्पताल पहुंचाया कई लोगों की वहां पर प्राथमिक उपचार कराया जानकारी राजेंद्र जोशीके अनुसार कपकोट से हल्द्वानी आ रही बोलेरो टैक्सी संख्या यूके 02 टीए 1831 रूपी कपकोट से हल्द्वानी आ रही थी की सीधी भिड़ंत टाटा सफारी टूरिस्ट वैन यूपी 14 डीपी 7272 जो दिल्ली से बड़े ट्रकों को जागेश्वर धाम ले जा रही थी. खैरना चौकी के प्रभारी दिलीप कुमार ने भवाली और हल्द्वानी के लिए भेजा एसडीआरएफ करना कि टीम के अलावा प्रयाग सती और राजेंद्र जोशी ने भी काफी मेहनत का काम किया और घायलों कोतुरंत अस्पताल भिजवाया।

Leave a Comment

Share on whatsapp