टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में पैन्युला न्यूली-काटल में वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति को पुलिस ने बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया है।
दुर्घटना जानकारी मिलते ही कीर्तिंनगर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा ,पुलिस ने चारों लोगों को खाई से निकाला।लेकिन उससे पहले ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।
मृतकों का नाम- पंकज उम्र 36 निवासी कीर्तिंनगर टिहरी गढ़वाल. रमेश लाल उम्र 40 निवासी अमरोली दुगड्डा टिहरी गढ़वाल।
गणेश उम्र 32 निवासी अमरोली। वाहन गणेश ही चला रहा था. इनके अलावा इस हादसे में मनोज उम्र 29 निवासी अमरोली गंभीर रूप से घायल हुआ है।