अपने हास्य अंदाज़ से लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग हार गए। 42 दिन तक जीवन और मौत की बीच चले संघर्ष के बाद 58 साल के कॉमेडियन गजोधर भैया का निधन हो गया है। उनके निधन पर मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
विगत 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते समय बेहोश हो गए थे। दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था। कई बार उनके होश में आने की खबरें आईं, लेकिन सब गलत साबित हुईं। राजू को बीते कई दिन से बुखार आ रहा था। इन्फेक्शन के खतरे को देखते हुए उनके घरवालों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा था। । राजू श्रीवास्तव ने स्टैंड अप कॉमेडी से करियर शुरू किया और हास्य अभिनेता बने। उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया। उनके निधन के बाद फ़िल्म जगत और राजनीति से जुड़े लोगों ने शोक जताया है।