छात्रा को कल देर रात आईसीयू में कराया था भर्ती, कक्षा 12 ने पड़ती थी छात्रा।
- चंपावत में कोरोना से संक्रमित छात्रा की मौत
-एंटीजन टेस्टिंग में आई थी पॉजिटिव - ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण आईसीयू में करवाया था भर्ती
-16 वर्ष की रितिक खर्कवाल को गुरुवार देर रात कराया था भर्ती - जवाहर नवोदय के कक्षा 12 में पड़ती थी
चंपावत सीएमओ के के अग्रवाल ने बताया छात्रा के जीनोम सीक्वेंस ओर आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे गए है