देहरादून सीएम सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान प्रमोद रावत ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं बताया जा रहा है कि जवान सीएम आवास से राजभवन के मध्य बने बैरक में था और बैरक में ही उसने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है
कमांडो प्रमोद रावत ने अपने आपको गोली क्यों मारी अभी इसको लेकर कई तरह की चर्चा है सामने आ रही है लेकिन यह बेहद ही गंभीर मामला है मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने अपने आप को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। हैरानी की बात यह भी है कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मुख्यमंत्री आवास में नवंबर 2022 में एक 25 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जानकारी के अनुसार पौड़ी के रहने वाले कमांडो ने छुट्टी ना मिलने के चलते की आत्महत्या। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सिक्योरिटी में तैनात था कमांडो। परिवार में भागवत कथा होने के चलते लगातार छुट्टी मांग रहा था प्रमोद रावत।
लेकिन अभी अधिकारी पुष्टि नहीं है। प्रमोद रावत 2007 बैच का है और मौके पर एसएसपी सहित कई अधिकारी मौजूद है। 16 जून से छुट्टी पर जाना था जिसके लिए एप्लीकेशन डाल रखी थी।
लगभग 12.30 बजे के करीब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ak 47 राइफल से गोली लगने से प्रमोद रावत की मौके पर मौत हो गई। गोली कमांडो प्रमोद रावत के गर्दन के नीचे के हिस्से में लगी है।मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। कमांडो ने आत्महत्या की है या फिर गलती से गोली लगी है इस बात की पुष्टि अभी तक नही हो पाई है। फिलाहल मौके पर मौजूद अधिकारी भी कुछ स्पष्ट तौर पर नही बता पा रहे हैं, कमांडो की मौत किस वजह से हुई है यह अब तक एक रहस्य बना हुआ है।