logo

ब्रेकिंग: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम पर पॉस्को एक्ट में केस दर्ज।

खबर शेयर करें -

बेंगलुरु: पूर्व सीएम और BJP के वरिष्ठ नेता BS येदियुरप्पा की अब मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पूर्व सीएम के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है और अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनके खिलाफ POCSO और 354 (A) IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कर्नाटक के सदाशिवनगर पुलिस ने 14 मार्च देर रात एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पूर्व सीएम के खिलाफ 17 साल की नाबालिग की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार POCSO अधिनियम की धारा 8 और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 A के तहत मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज करने के दौरान पीड़िता अपनी मां के साथ मौजूद थी।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp