केदारनाथ धाम में हेली सर्विस के लिए टिकटों की बुकिंग आज से शुरू होगी आज केदारनाथ धाम के लिए सिरसी फाटा और गुप्तकाशी से 9 कंपनियों के साथ अनुबंध होने के बाद आज से बुकिंग शुरू हो जाएगी।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग की हेली सर्विस को लेकर सभी तैयारियां हुई पूरी। आज दोपहर 12 बजे से आईआरसीटीसी के जरिए श्रद्धालु http://www.heliyatra.irctc.co.in/
लिंक पर जाकर कर सकते हैं बुकिंग।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू।।
आईआरसीटीसी की और से 12:00 बजे शुरू होगी ऑनलाइन टिकट की प्रक्रिया शुरू।।
ऑनलाइन टिकट के लिए यात्रियों को पहले कराना होगा पंजीकरण
आईआरसीटीसी ने www.heli yatra.irctc.co.in वेबसाइट की है तैयार।।
इस वेबसाइट पर यात्रियों को पहले बनानी होगी आईडी ।।
उसके बाद हेली सेवा के लिए कर सकते है टिकट बुकिंग।।
25 अप्रैल से शुरू हो रही है केदारनाथ धाम की यात्रा।।
यह किराया सूची
गुप्तकाशी से केदारनाथ 7740 रुपए ।
फाटा से केदारनाथ ₹5500 ।
सिरसी से केदारनाथ ₹5458।