जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दीपावली के पावन अवसर पर जनपदवासियों को एक बड़ी सौगात उपलब्ध करायी गयी है, जिसके लिये जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये बैजनाथ झील में बोटिंग/जौरबिंन बॉल का शुभारम्भ मा0 विधायक चन्दन राम दास एवं जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा किया गया, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख गरूड़ हेमा बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये बैजनाथ झील में बोटिंग का कार्य शुरू किया गया है जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों का जो वर्षो पुराना सपना था वह सपना आज साकार हुआ है तथा आज यह कार्य सफल हुआ है उन्होने कहा कि बैजनाथ मन्दिर में दर्शन करने आने वाले पर्यटकों को बैजनाथ झील में नौकाविहार एवं खेल गतिविधियॉ की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि बैजनाथ धाम को 5वें धाम के रूप में विकसित करने का काम किया गया है उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री 05 नवम्बर को केदारनाथ में पहुॅच रहे है तथा केदारनाथ से मा0 प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रात: 09:00 बजे सीधा प्रसारण कराया जा रहा है, जिसके लिये बैजनाथ धाम में कार्यक्रम देखने की व्यवस्था करायी गयी है, जिसके लिये उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपेक्षा की है कि बाबा केदारनाथ के लार्इव दर्शन के लिये अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हों। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि बैजनाथ एक सुन्दर स्थान होने के साथ-साथ एक धार्मिक स्थल भी है जिससे कि यहॉ पर काफी लोग बैजनाथ के दर्शन करने आते है जिसके लिये उन्होंने बैजनाथ झील में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये कार्ययोजना तैयार की गयी थी जिसके लिये उन्होंने अंटाइड फंड सहित जिला योजना से धनराशि उपलब्ध करायी है जिसके लिये मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक कमेटी गठित करते हुये यहॉ निर्माण कार्य कराये गये है। उन्होंने कहा कि कौसानी में भारी संख्या में पर्यटक आते है जो बैजनाथ धाम के दर्शन करने भी आते है, तथा आने वाले पर्यटक इस स्थान पर कुछ समय तक यहॉ रूके इसके लिये झील में बोटिंग एवं जौरबिंग बॉल का शुभारम्भ किया गया है तथा यहॉ पर अन्य खेल गतिविधियॉ भी संचालित की जायेंगी, जिससे कि यहॉ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ झील में आस्था पथ एवं पार्किंग से शौचालय तक 130 मीटर लम्बार्इ एवं 3 मीटर ऊॅचार्इ रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य कराया गया है। रिटेनिंग वॉल के ऊपर चैन लिंक फैन्सिंग का कार्य, पूर्व निर्मित शौचालय का मरम्मत कार्य, कालोनी की तरफ से बरसाती पानी के निकासी हेतु सोक पिट तैयार किया गया, 200 व्यक्तियों हेतु 100 वर्ग मीटर एमपी थ्रीएटर एवं तत्संबंधी निर्माण कार्य किया गया है जिससे कि यहॉ के लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुये उन्हें एक उचित मंच उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से वह अपनी कला को निखारते हुये अपनी लोक संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि यहॉ पर टिकट बूथ का निर्माण कार्य कराया गया है। उन्होंने कहा कि यहॉ पर एक रैस्टारेंट भी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहॉ अभी काफी कार्य किये जाने है। बैजनाथ झील में कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा बेहतर ढंग से कार्य किये जाने पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों की सराहना करते हुये बधार्इ दी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या ने अवगत कराया कि बैजनाथ झील में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा झील में बोटिंग एवं जौरबिंग बॉल का संचालन किये जाने के लिये टैण्डर प्रक्रिया के माध्यम से संजय परिहार को यह कार्य उपलब्ध कराया गया है, जिनके द्वारा झील में वर्तमान समय में 06 बोट एवं 06 जौरबिंग बॉल का संचालन किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधि0अभि0 रमेश चन्द्रा ने अवगत कराया कि बैजनाथ मंदिर एवं बैराज का सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 1 करोड़ 96 लाख 70 हजार की धनराशि का आगणित है जिसमें प्रथम चरण में 67.53 लाख की धनराशि अवमुक्त करायी गयी है तथ द्वितीय चरण के कार्य के लिये जिला योजना मद से 38.95 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है जिससे बैजनाथ बैराज परिसर स्थित पुराने पंचायत भवन को तोड़कर इसके स्थान पर भूतल में ड्राइनिंग हॉल, किचन एवं पंचायत घर कार्यालय कक्ष व शौचालय का प्राविधान किया गया है, तथा प्रथम तल में इण्डोर सिटिंग एवं आऊटडोर सिटिंग का कार्य, झील परिसर की पूरी परीधि में आस्था पथ, विद्युतीकरण एवं पिलरों का निर्माण तथा रेलिंग का निर्माण कार्य तथा झील परिसर के समीप स्थित पार्कों का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है तथा भविष्य में लेजर शो का प्राविधान कर झील का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुती दी गयी।
बैजनाथ झील मे हुई बोटिंग शुरू,विधायक व जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को रक्तदान कर डसीला ने बचाई जान
KhabarUttarakhandLive Desk
January 14, 2025
5:42 pm
भराड़ी में उत्तरायणी मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
KhabarUttarakhandLive Desk
January 14, 2025
5:26 pm
सरयू बगड़ में राजनैतिक मंच लगाने की अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस ने किया मौन व्रत, कुली बेगार आंदोलन के प्रतीक को खत्म करने की बताई साजिश
KhabarUttarakhandLive Desk
January 14, 2025
5:23 pm
संस्कृति के विकास में सहायक होते हैं मेले- आयुक्त
KhabarUttarakhandLive Desk
January 13, 2025
7:53 pm
बागेश्वर:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
KhabarUttarakhandLive Desk
January 15, 2025
9:03 am
रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को रक्तदान कर डसीला ने बचाई जान
KhabarUttarakhandLive Desk
January 14, 2025
5:42 pm
भराड़ी में उत्तरायणी मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
KhabarUttarakhandLive Desk
January 14, 2025
5:26 pm
सरयू बगड़ में राजनैतिक मंच लगाने की अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस ने किया मौन व्रत, कुली बेगार आंदोलन के प्रतीक को खत्म करने की बताई साजिश
KhabarUttarakhandLive Desk
January 14, 2025
5:23 pm
संस्कृति के विकास में सहायक होते हैं मेले- आयुक्त
KhabarUttarakhandLive Desk
January 13, 2025
7:53 pm
ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में राजनीतिक पंडाल की अनुमति नहीं देना आंदोलनकारियों का अपमान : भगवत सिंह डसीला
KhabarUttarakhandLive Desk
January 13, 2025
6:11 pm