logo

भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, तीन विधायकों का कटा टिकट

खबर शेयर करें -

बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 9 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है. वहीं, कई सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया है. पार्टी ने देशराज कर्णवाल, नवीन दुम्का और राजकुमार ठुकराल का टिकट काटते हुए नए चेहरों पर दांव लगाया है.

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 9 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी ने केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (SC) से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, कोटद्वार से ऋतु खंडूडी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया है.पार्टी ने देशराज कर्णवाल, नवीन दुम्का और राजकुमार ठुकराल का टिकट काटते हुए नए चेहरों पर दांव लगाया है.

Leave a Comment

Share on whatsapp