logo

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मन की बात कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। आज मन की बात के 100 वें संस्करण में भारतीय जानता पार्टी बागेश्वर के द्वारा ज़िला बागेश्वर की दोनों विधानसभाओं बागेश्वर एवं कपकोट मे प्रत्येक बूथों पर मन की बात को सुनने का कार्यक्रम करवाया गया इस कार्यक्रम मे भाजपा अल्पसांख्यक मोर्चा ने भी कार्यक्रम में सहभाग किया अल्पसंख्यक मोर्चे ने माँ चण्डिका शक्तिकेंद्र की बूथ संख्या 185 बूथ संख्या 187, बमराडी शक्तिकेंद्र की बूथ संख्या 105 एवं बैजनाथ शक्तिकेंद्र की बूथ संख्या 91 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 100 वें संस्करण को भारी संख्या में पहुँच कर सुना कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ई०मोहीऊद्दीन अहमद तिवाड़ी, पंकज पांडेय, दीपक जोशी,संजय सिंह, आरिफ़ हुसैन, नवीन परिहार, विवेक तिवारी, मो दानिश , जावेद अहमद, मुज्जाम, मो उस्मान, पंकज कुमार, शेखर चंद्र आदि मोजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp