बीजेपी ने राज्यसभा के लिए उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगाई है। बीजेपी हाईकमान में अलग-अलग राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी को चुना गया है। वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हरिद्वार जिले में सैनी समाज को एक बड़ा तोहफा भाजपा की ओर से माना जा रहा है इस दौरान कल्पना सैनी ने पार्टी का आभार जताया है। 4 जुलाई को राज्यसभा से उत्तराखंड की सीट खाली हो रही है। बीजेपी ने उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी को चुना है।
राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहे थे। चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का नाम भी लिया जा रहा था। हालांकि बीजेपी हाईकमान को भेजे पैनल में अनिल गोयल, कुलदीप कुमार, ज्योति प्रसाद गैरोला, केदार जोशी, कल्पना सैनी, श्यामवीर सैनी और आशा नौटियाल के नाम शामिल थे। 24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन होंगे। 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा।