चंपावत नेशनल हाईवे पर एक टिप्पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में भाजपा नेता की मौत हो गई
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा धूरा अमोड़ी मंडल के बेलखेत के बीजेपी बूथ अध्यक्ष जगदीश सिंह आज सुबह अपने वाहन से कुछ निर्माण सामग्री छोड़ने खेतीखान जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्वाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा
भीषण हादसे में बीजेपी नेता की मौत, एक ग्रामीण के गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी है। बीजेपी नेता के निधन की खबर मिलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है…