logo

उत्तराखंड की आस्था के खिलवाड़ कर रही भाजपा : गोकुल परिहार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार ने कहा कि भाजपा लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। केदारनाथ मंदिर दिल्ली में स्थापित कर देवभूमि का अपमान करने में तुली है, लेकिन कांग्रेस उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। इसके विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। यह बात उन्होंने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। परिहार ने कहा कि सुरेंद्र रोतेला को ही मंदिर का सर्वेसर्वा बना रखा है। सराकर एक तरफ चार धाम यात्रा को बढ़ावा देने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर यहां के धामों को महानगरों में शिफ्ट करने की साजिश रच रही है। दुनिया के लोग उत्तरखंड सिर्फ इसलिए आते हैं क्योंकि इसे देवभूमि के नाम से जाता जाता है। अब सरकार इस पहचान को भी खत्म करने में तुली है। इस मौके पर कवि जोशी, सुनील पांडे, संजय चनियाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में नदी उत्सव के तहत 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, भाषण, निबंध, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नदियों के संरक्षण का दिया संदेश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp