logo

भाजपा को देश की अखंडता से नही है कोई लेना देना, देश तोड़ने का कार्य करती है भाजपा : प्रदीप टम्टा

खबर शेयर करें -

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को गांव-गांव पहुंचाने के लिए कार्य करने के लिए प्रभारी प्रदीप टम्टा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यात्रा की सफलता जमीनी कार्यकर्ताओं पर ही निर्भर करती है इससे सभी कार्यकर्ता जी जान से यात्रा को सफल करने के लिए अभी से जुट जाएं।

26 जनवरी से प्रारंभ कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की समीक्षा की गई इस दौरान प्रभारी पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा को देश की एकजुटता से कोई वास्ता नहीं है कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को एकजुट करने का प्रयास किया है।

पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में यात्रा के अल्मोड़ा लोकसभा प्रभारी प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा ने देश में समाज को विघटित करने का कार्य किया है जबकि कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ने के लिए कार्य किया था उन्होंने यात्रा की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को भी जानकारी दी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डेसिला ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के निर्देशन पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ की गई है जनपद में 26 जनवरी से यह यात्रा प्रारंभ की गई है सभी ब्लॉक प्रभारियों से यात्रा की सफलता के लिए कार्य करने को कहा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता रावल, रंजीत दास, किशन गिरी, दीपक गढ़िया, सुनीता टम्टा, गोपा धपोला, फिरोज खान,भीम कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp