logo

भाजपा ने कोतवाल के बचाव में दिया पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन

खबर शेयर करें -

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस उपाधीक्षक को दिए ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके फ्रंटल संगठनों द्वारा महाविद्यालय में गुरुजनों के साथ हुई मारपीट एवं गुण्डागर्दी के बाद एनएसयूआइ के आरोपी छात्रों को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन और काफी हो हल्ला, कोहराम मचाकर शहर का माहौल खराब किया जा रहा था तथा पुलिस प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगाकर उनको व उनके परिजनों के साथ गाली गलौच की जा रही थी। जिस पर कांग्रेस और उनके फ्रंटल संगठनों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हूती विद्रोहियों के हमले के बाद इजरायल जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी को डायवर्ट, दिल्ली लौटेगा विमान

भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुलिस कार्यालय ने पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी को दिए ज्ञापन में बताया कि काँग्रेस पार्टी एवं उनके फ्रंटल संगठनों द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर अपने आरोपी छात्रों को बचाने के लिए कोतवाल कैलाश नेगी को थाने से हटाने की माँग की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं बागेश्वर जनपद की समस्त जनता कॉंग्रेस पार्टी के कुकृत्यों गुरुजनों से मारपीट व पुलिस कर्मियों से अभद्रता एवं गाली गलौच की घोर निन्दा करती है। साथ ही आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि पुलिस एवं प्रशासन पर अराजकतापूर्वक अनावश्यक दबाव बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। और जनता के हित में लगातार कार्य करने वाले कोतवाल कैलाश नेगी पर कॉग्रेस के दबाव में आकर अनावश्यक कार्यवाही न की जाय ताकि पुलिस कर्मियों का मनोबल कम न हो। उन्होंने कहा कि कोतवाल कैलाश नेगी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा बागेश्वर नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। यदि उक्त पुलिस कर्मियों को थाने से हटाया गया या उनके खिलाफ कोई अनावश्यक कार्यवाही की गई तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर खड़क टंगड़िया, राजेंद्र परिहार, दीपक खेतवाल,दीपा आर्या,जीवंती कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp