logo

भाजपा जिला कार्यसमिति की हुई बैठक,आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा हुई तय

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई, बैठक में आगामी कार्यसमिति आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा हुई तय। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री पुष्कर काला ने कहा कि मोदी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल में अब तक लोकहित में जमकर कार्य किये गए हैं और जनता को ध्यान में रखकर नीति निर्धारित की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल पूरे हुए है, इस दौरान दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है, भारत आत्मनिर्भर बना है। पुष्कर काला ने बैठक में कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को जन—जन तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के 177 देशों में भारतीय योग का परचम लहराया। आज पूरा विश्व 21 जून को योग दिवस मनाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ सालों के कार्यकाल में जिसमें कोरोना जैसी महामारी को भी देश ने झेला है, इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व और अनुभव से देश को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि सेवा सुशासन कार्यक्रम को जनता के बीच पहुंचाया जा रहा है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत आज इतने बड़े महामारी के संकट से सिर्फ उबरा नहीं है बल्कि कम और सीमित संसाधनों के बावजूद डटकर मुकाबला करने में सफल भी हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को हमारे कार्यकर्ता जनता तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। वहीं लोगों का भी कहना है कि प्रधानमंत्री ने स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो योजनाएं बनाई वो जनता में काफी लोकप्रिय हो रही हैं।कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री बलबीर सिंह उनियाल,जिला महामंत्री डॉ राजेन्द्र परिवार,सुरेश काण्डपाल, जिला उपाध्यक्ष इंद्र फर्स्वाण, मथुरा प्रसाद,रघुवीर दफौटी,महेश खेतवाल,प्रकाश साह,हेमंत साह,रवि करायत, खड़क टँगड़िया,खड़क दफौटी,सरिता नगरकोटी,पुष्पलता मेहता,प्रेमा परिहार,मनोज ओली, आदर्श कठायत, दीपक घस्याल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp