बागेश्वर में नगर निकाय चुनाव के दौरान पार्टी कार्यालय तहसील रोड से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम स्टेशन होते हुए डिग्री कालेज गेट तक पहुंचा वहा से वापस आकर अस्पताल तिराहे से दुग बाजार होते हुए चौक बाजार पहुंचा रैली का समापन तहसील रोड पर कार्यालय में किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गीता रावल ने सभी के सहयोग का आभार जताया। और कहा कि जनता का जो प्यार और समर्थन आज मिल रहा है। उससे वो अभिभूत है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जनवरी को हाथ के निशान के आगे मुहर लगाकर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाए।
वही भाजपा प्रत्याशी सुरेश खेतवाल के रैली डिग्री कालेज गेट से शुरू होकर sbi तिराहे से लेकर तहसील होते हुए विकास भवन रोड से पार्टी कार्यालय मंडलसेरा पहुंची। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी।
वही एक दिन पहले निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। उन्होंने रैली तहसील रोड से शुरू करते हुए स्टेशन रोड से होते हुए कथायतबाड़ा से मंडलसेरा होते हुए विकास भवन रोड से तहसील परिसर के पास रेली का समापन किया। उन्होंने जनता से भारी मतों से जीत दिलाने को कहा। और कहा कि भ्रष्टाचार को भगाकर नगर के विकास के लिए वोट दे।