logo

भीमताल ब्लाक प्रमुख व भवाली नगर पालिका अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ।

खबर शेयर करें -

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल)

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या के नेतृत्व में आज भीमताल के ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट और भवाली के नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने भाजपा छोड़ कई अन्यों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है ।

नैनीताल जिले के भवाली में पूर्व सी.एम.हरीश रावत ने एक रोड शो किया । रोड शो में हाल में भाजपा छोड़ कांग्रेस में लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और उनके पूर्व विधायक पुत्र संजीव आर्या भी शामिल हुए । रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए । रैली के बाद लोग भवाली के रामलीला मैदान में एकत्रित हुए जहां सभी वक्ताओं ने बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ भाषण दिए ।

बैठक के दौरान पूर्व सी.एम.और पूर्व मंत्री के नेतृत्व में भीमताल के ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, भवाली के नगर पालिका चेयरमैन संजय वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदय गीता बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रानी कौटल्या, बेलुवा खान की ग्राम प्रधान जानकी चन्याल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश लाल, चोपड़ा गांव के प्रधान जीवन चंद ने कांग्रेस की सदस्यता ली ।

पूर्व विधायक संजीव आर्या ने आरोप लगाए की भाजपा के कार्यकाल में बेरोजगारी दर 11 से बढ़कर 24 प्रतिशत पहुंच गई है । महंगाई बहुत बढ़ गई है और खेती में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी महंगी हो गई है । पूर्व सी.एम.हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की सारी बातों का जवाब उनकी ग्रामीणों के लिए पूरीबाड़ी पेंशन योजना होगी, इसके अलावा पंचायतों को विशेष अधिकार देते हुए विभाग सृजित किरेंगे ।

Leave a Comment

Share on whatsapp