logo

शिक्षक भर्ती में टीईटी की अनिवार्यता बरकरार रखने हेतु बीएड विशेष शिक्षा अभ्यर्थियों ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक प्राथमिक विशेष शिक्षक भर्ती में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता बरकरार रखने को लेकर बीएड विशेष शिक्षा(टीईटी 1 पास) अभ्यर्थियों ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा, उत्तराखंड को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थी बीएड विशेष शिक्षा(टीईटी 1 पास) अवनीश शर्मा,सर्वेश शाह और कौशल मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में प्राथमिक शिक्षा मे विशेष शिक्षक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किये जा चुके हैं। इन विज्ञापनों में शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता है। कुछ विशेष शिक्षा में B.Ed उपाधि धारक जिन्होंने अध्यापक पात्रता परीक्षा में भाग नहीं लिया अथवा भाग लेने पर भी इन परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके, अब विभिन्न स्तरों से अपने राजनैतिक प्रभाव के बल पर परीक्षा की शर्तों में बदलाव कर अध्यापक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता को ही समाप्त कराना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि शिक्षा सचिव बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य सरकार को इन भर्तियों हेतु टीईटी की शर्त में छूट का प्रस्ताव भी उत्तराखंड सरकार को विचार्णार्थ भेजा जा रहा है। जिसमें बीएड विशेष शिक्षा के लिए NCTE के लिए कोई प्रावधान नहीं हैं और जब जब विशेष शिक्षा के छात्रों ने टीईटी के लिए आवेदन किया उसे स्वीकार नहीं किया गया। जबकि भारत सरकार द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2010 को प्रकाशित अधिसूचना संख्या 61-03/20/2010/एनसीटीई(एन तथा एस) दिनांक 23 अगस्त 2010 में पुन: संशोधन करते हुए एनसीटीई-रेगु,10122/8/2020-/यूएस(विनियमन)-एचक्यू.(इ) दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को जारी व दिनांक 14 अक्टूबर 2021 प्रकाशित अधिसूचना में बी.एड विशेष शिक्षा को कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए शामिल किया गया है।

बीएड विशेष अभ्यर्थियों का कहना है कि हम बी एड विशेष शिक्षा के अभ्यर्थियों ने पूरे मनोयोग से मेहनत करके अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा विशेष शिक्षा में बीएड भी उत्तीर्ण किया है। प्रदेश में कई और छात्र छात्राएं हैं जिन्होंने बीएड विशेष शिक्षा व TET-1 उत्तीर्ण की है। हमारा विनम्र निवेदन है कि प्रकाशित विज्ञापन की शर्तों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन किये बिना ही यथावत चयन प्रक्रिया जारी रखने की कृपा करेंगे।

इस मौके पर सुनील कुमार सती,बीना मेहरा,बालम कुमार,मदन,बृजेश कुमार आगरी,बबिता रावत,गौरव भंडारी,मनोज जोशी,प्रदीप नौटियाल,निखिल,गौरव गुप्ता,हेमा,सविता जगवान,पियूष चिलवाल,कामनी शर्मा,सरिता नेगी,मोहन जोशी,सुरेंद्र सिंह,श्वेता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp