विकासखंड गैरसैंण मुख्यालय के नजदीकी सरिंगग्वाड गांव में भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। भालू के हमले में घायल ग्रामीण को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। कल देर शाम को गांव के नजदीकी जंगल में गए सुंदर सिंह पुत्र भवान सिंह उम्र 51 वर्ष पर जंगल से घर लौट रहे थे कि अचानक भालू ने हमला कर दिया। पांच मिनट तक चले संघर्ष में हो-हल्ला मचाने के बाद,भालू जंगल की तरफ भाग गया। भालू के हमले से सुंदर सिंह के चेहरे, सर,कंधे व हाथों पर गहरे जख्म हुए हैं।
ग्रामीण 108 की मदद से उन्हें सीएससी गैरसैंण ले गए। जहां उनका प्राथमिक उपचार व गहरे घावों पर टांके लगाने के बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर अर्जुन रावत ने बताया कि अंदरूनी चोटों की संभावनाओं को देखते हुए घायल कर श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। वन विभाग के रेंजर प्रदीप गौड ने बताया कि घायल की हालत फिलहाल स्थिर जिसकी पूरी निगरानी की जा रही है। उपचार के बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।






