खण्ड विकास अधिकारी आलोक भंडारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी बीबी जोशी ने रक्तदान कर एक महिला को जीवन दान दिया। ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने से मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला चिकित्सालय बागेश्वर में भर्ती नई बस्ती चौरासी निवासी तारा देवी को डिलीवरी के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हो गया। जिसकारण उन्हें कमजोरी के साथ साथ चक्कर आने लगे। चिकित्सकों द्वारा महिला की हालत को देखते हुए उनके शरीर में रक्त की कमी होना बताया। चिकित्सको की राय पर पीड़ित जे परिजन जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक गए जहां रक्त कोष प्रभारी द्वारा ब्लड ना होने की जानकारी दी। चिंतित परिजनों ने रेडक्रॉस के प्रदेश कार्यकसरिणी सदस्यत दीपक पाठक से बात की। उनके द्वारा सोशियल मीडिया पर रक्तदान की अपील करने पर खण्ड विकास अधिकारी आलोक भंडारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी बीबी जोशी ने ब्लड बैंक पहुँच कर दो यूनिट रक्तदान कर पीड़ित महिला को नई जिंदगी दी। जिस पर पीड़ित परिजनों ने रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक , खण्ड विकास अधिकारी आलोक भंडारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी बसंत बल्लभ जोशी का आभार जताया।