logo

सदन में उठी समस्याओं का जल्द समाधान करे अधिकारी

खबर शेयर करें -

आकांक्षी विकास खण्ड कपकोट की बीसा नाकुरी में प्रथम बार बीडीसी बैठक आहुत की गई ।

बैठक में पहुंचे त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारियो का एनआरएलएम समूह की महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया और बैठक का शुभारम्भ भी दीप प्रज्जवलित कर शंखध्वनी के साथ किया। सर्वप्रथम ब्लॉक प्रमुख गोबिन्द सिंह दानू ने जिला प्रशासन की टीम को बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रदेश में तृतीय और कुमाँऊ में प्रथम स्थान पर आने पर बधाई दी । उन्होंने कहा की कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम जनपद के विकास का प्रतिबिम्ब है। और प्रदेश सरकार द्वारा मेरी योजना मेरा अधिकार पुस्तक की जानकारी सदन को दी। बैठक शान्तिपूर्ण पूवर्क निर्विवाद तरीके से सम्पन्न हुई। वैपकोष के निर्माण कार्य मानक अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने पर धरमघर विनायक राव से महरुडी 5 किमी मोटर मार्ग में डामरीकरण व मैटिनेन्स न होने,शामा से शीरी नव निर्माणाधीन मोटर मार्ग की जांच करने हेतु तहसीलदार बागेश्वर के नेतृत्व में कमेटी गठिति कर जांच के निर्देश दियें गए।

इस अवसर अध्यक्ष जिला पंचायत बसन्ती देव,पूर्व काबिना मंत्री बलवन्त सिंह भौर्याल, विधायक प्रतिनिधि योगेश हरडिया, बीडीओ ख्याली राम,सदस्य जिला पंचायत पूरन गडिया, मनोज भोर्याल,भूपेश गडिया, हरीश मेहरा,कविन्द्र गडिया आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp