logo

एक तरफ ट्रांसफर पर प्रतिबंध, दूसरी तरफ सासंद की पत्नी को मनचाही पोस्टिंग

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से चुने गए बीजेपी सांसद की उपलब्धि में विकाश की गंगा बहा दी धारचूला मुनस्यारी से सांसद अजय टम्टा की धर्मपत्नी जो धारचूला जुम्मा में शिक्षिका के पद पर तैनात है, धारचूला के बीजेपी नेता ने लंबे समय से स्कूल से गायब रहने का कारण बताया कि वो प्रेग्नेंट है, इसलिए विद्यालय से गायब हैं, विपक्ष सवाल उठा रहा है कि आज सांसद जी की उपलब्धि से उन्हें देहरादून अटैचमेन्ट कर दिया गया है,

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ा खेल हुआ है आम शिक्षकों के जहां ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं वही अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा की पत्नी सोनल टम्टा का मनचाही पोस्टिंग शिक्षा विभाग में हुई है। राजकीय इंटर कॉलेज जुम्मा पिथौरागढ़ में अंग्रेजी की प्रवक्ता के पद पर सोनल टम्टा तैनाती जिनका ट्रांसफर एससीईआरटी देहरादून में प्रवक्ता के रिक्त पद पर हुआ है। 20 दिसंबर को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली के आदेश पर यह प्रतिनियुक्ति / सेवा हस्तांतरण हुआ है।

जिसको लेकर शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बन गया कि क्या उत्तराखंड में उन्हें शिक्षक व शिक्षिकाओं के मनचाही जगह ट्रांसफर या पोस्टिंग होगी जिनका किसी नेता से या तो कोई नजदीकी पहचान है या फिर वह किसी नेता के परिवार से कोई शिक्षक व शिक्षिका आती है। उत्तराखंड में जहां एक तरफ तबादला सत्र शून्य है और शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सांसद की पत्नी का ट्रांसफर चर्चाओं का विषय बन गया। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देश पर है आदेश हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल यह खबर ने  डबल इंजन की पावर ऊपर से सांसद द्वारा इसी गाँव को गोद लिया गया था।

Leave a Comment

Share on whatsapp