कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर हल्द्वानी में भी उबाल देखने को मिला. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद का पुतला दहन कर जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं उन्होंने खुर्शीद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ (Sunrise Over Ayodhya) को लेकर बवाल मचा हुआ है. किताब में हिंदुत्व पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ हल्द्वानी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही सलमान खुर्शीद का पुतला दहन कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भी भेजा.null
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आईएसआईएस (ISIS) और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना अत्यंत निंदनीय है. यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि हिंदुत्व को आतंकवादी संगठन से जोड़ा जा रहा है. जिससे पूरे हिंदू समाज और देश में आक्रोश का माहौल है. उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि सलमान खुर्शीद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि सलमान खुर्शीद ने भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. पूरे विश्व के अंदर इस समय भारत के सम्मान को ठेस पहुंची है. लिहाजा, सलमान खुर्शीद की भारतीय नागरिकता भी समाप्त की जानी चाहिए.
क्यों मच रहा बवाल? दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या:नेशनहुड इन अवर टाइम्स’ (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) में हिंदुत्व पर टिप्पणी की है. किताब में हिंदुत्व की तुलना जिहादी ग्रुप आईएसआईएस और बोको हराम से की गई है. खुर्शीद की किताब में एक चैप्टर ‘द सैफ्रन स्काई’ को लेकर बवाल मचा हुआ है.
एक टिप्पणी पर छिड़े विवाद के बीच सलमान खुर्शीद अपने रुख पर कायम है, लेकिन हिंदू संगठन सलमान खुर्शीद की पुस्तक में की गई टिप्पणी से नाराज हैं. देहरादून में भी विभिन्न हिंदू संगठनों में सलमान खुर्शीद के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है.