logo

बैजनाथ-बागेश्वर-बालीघाट-कपकोट-शामा-क्वीटी 88 किमी सड़क का चौड़ीकरण स्वीकृत हुआ

खबर शेयर करें -

भारत सरकार की महत्वपूर्ण सड़क परियोजना में बैजनाथ-बागेश्वर-बालीघाट- कपकोट-शामा क्वीटी 88 किमी0 राष्ट्रीय राजमार्ग का चौडीकरण कार्य स्वीकृत है, के सर्वे एवं भूमि अधिग्रहण कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने ग्रिफ, राजस्व, वन तथा लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे सर्वे कार्य शीघ्रता से करें। उन्होंने कहा सर्वे कार्य हेतु ग्रिफ,राजस्व व वन विभाग सड़क चौडीकरण हेतु संयुक्त सर्वे कर राजस्व भूमि, वन भूमि व निजी भूमि का चिन्हिकरण करें, ताकि वन भूमि प्रस्ताव शीघ्रता से भेजा जा सकें।


कमांडेंट ग्रिफ एमके जैन के बताया कि जनपद बागेश्वर की बैजनाथ-बागेश्वर-बालीघाट- कपकोट-शामा क्वीटी 88 किमी0 राष्ट्रीय राजमार्ग का टू-लेन चौडीकरण कार्य स्वीकृत है, जिसका प्रथम स्टेज बैजनाथ-बागेश्वर तक का संयुक्त सर्वे टीम द्वारा कर लिया गया है। द्वितीय स्टेज बागेश्वर-कपकोट व तृतीय स्टेज कपकोट-रामगंगा पुल के सर्वे हेतु पांच टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने राजस्व व वन विभाग से भी संयुक्त निरीक्षण हेतु टीमें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बागेश्वर, कपकोट व प्रभागीय वनाधिकारी को ग्रिफ को टीमें उपलब्ध कराने के निर्देश दियें, ताकि शीघ्र सर्वे किया जा सकें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस सड़क हेतु वन विभाग को दियें जाने हेतु क्षतिपूरक भूमि चिन्हित करने के निर्देश दियें। बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बगरी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, कपकोट परितोष वर्मा, आफिसर कामांडेंट ग्रिफ रमेश गणपति, सहायक अभियंता लोनिवि कपकोट एससी जोशी, बागेश्वर नवल किशोर, भूमि अध्याप्ति निरीक्षक हरीश चन्द्र पाठक आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment

Share on whatsapp